Incredible performance before IPL 2025 (Photo: AFP)
The countdown has begun for the mega auction of IPL 2025. As the day and time approaches, it is obvious that the heartbeats of the players will also increase. At the same time, many players are continually busy giving messages to the IPL franchises through their performance in the matches held before the auction. Two of those players are from the West Indies. A total of 22 Caribbean players are participating in the mega auction of IPL 2025. But, after seeing the latest performance, it is certain that the franchises will continue [ड्रेक्स और रोस्टन चेज को खरीदने के लिए अब किसी भी हद तक जाती दिख सकती है.
सुपर50 कप में छाए चेज और डॉमिनिक
अब आप सोच रहे होंगे कि वेस्टइंडीज के इन दो खिलाड़ियों का परफॉर्मेन्स कहां देखने को मिला है? ये खिलाड़ी दरअसल घरेलू वनडे टूर्नामेंट सुपर50 कप के सेमीफाइनल में अपनी छाप छोड़ते दिखे हैं. सुपर50 कप के सेमीफाइनल में मुकाबला बारबाडोस और ट्रिनिडाड एंड टोबैगो के बीच था. इस मुकाबले में बारबाडोस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 7 विकेट पर 339 रन बनाए.
पहले बल्ले से दिखाई गर्मी!
बारबाडोस को 339 रन तक पहुंचाने में रोस्टन चेज और डॉमिनिक ड्रेक्स का किरदार अहम रहा. चेज ने मिडिल ऑर्डर में अपने बल्ले का जौहर दिखाया तो बारबाडोस की बल्लेबाजी में आखिरी कील ठोकने का काम डॉमिनिक ड्रे्क्स ने किया. रोस्टन चेज ने सिर्फ 31 गेंदों में 3 छक्के-चौकों की मदद से 43 रन बनाए. वहीं डॉमिनिक ने 200 की स्ट्राइक रेट से 6 गेंदों पर नाबाद 12 रन निकले.
ये भी पढ़ें
दोनों ने मिलकर गेंद से किए 5 शिकार
मगर अभी पार्टी बाकी थी. बल्ले से दिखाई ताकत के बाद अब वक्त था गेंद से गर्दा मचाने का और वो काम इन दोनों ने मिलकर खूब किया. ट्रिनिडाड एंड टोबैगो जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो पहले उन पर डॉमिनिक ड्रेक्स का कहर टूटा फिर रोस्टन चेज का. इन दोनों ने मिलकर ही आधी ट्रिनिडाड टीम को पवेलियन की राह पकड़ा दी.
डॉमिनिक ने 4.3 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि रोस्टन चेज ने 10 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट. इस शानदार गेंदबाजी के असर से ट्रिनिडाड की पूरी टीम केवल 186 रन पर ढेर हो गई और 153 रन से मैच हार गई.
IPL 2025 में चेज और डॉमिनिक की बेस प्राइस
बल्ले और गेंद से कमाल कर अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में इन दो खिलाड़ियों ने भूमिका तो निभाई ही. उसके अलावा आईपीएल ऑक्शन में खुद पर महंगी बोली लगने का भी रास्ता खोला है. IPL 2025 के लिए रोस्टन चेज ने 1.25 करोड़ अपनी बेस प्राइस रखी है. वहीं डॉमिनिक की बेस प्राइस 75 लाख की है.